आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की कोरलड्रॉ में – पैटर्न क्या है, पैटर्न फाइल कैसे बनता है , और डिजाइनिंग के लिए कैसे इस्तेमाल किया जाता है?
कोरलड्रा में पैटर्न क्या है ? (What is pattern in Coreldraw )
जब हम किसी एक बड़े डिजाईन को बहोत सारे एक ही तरह के छोटे-छोटे डिजाईन या शेप से फिल करते है तो उसे पैटर्न कहते है. जैसे की नीचे के चित्र में दिया गया है एक रेक्टेंगल में बहोत से छोटे – छोटे डिजाईन भरे हुए हैं.

कोरलड्रॉ में पैटर्न फाइल कैसे बनाया जाता है? (How to create pattern file in coreldraw)
कोरालड्रॉ में पैटर्न फाइल बनाने के लिए हमे सबसे पहले उस तरह का डिज़ाइन या शेप बनाना होगा जैसा हम चाहते है। उदाहरण के लिए जैसे हमने ये चार डिज़ाइन बनाये है चित्रानुसार-
पैटर्न का डिजाईन चित्र –

अब हमें उस डिज़ाइन या शेप को सेलेक्ट करना होगा जिसका हमें पैटर्न के रूप में इस्तेमाल करना है। जैसे हमने पहला वाला डिज़ाइन सेलेक्ट कर लिया, डिज़ाइन सेलेक्शन के बाद हमें File Menu पर क्लिक करना होगा और वहाँ से save as कमांड को सेलेक्ट करना होगा (या फिर Save as कमांड का शॉर्टकट key Ctrl +Shift +s बटन प्रेस कर सकते है)
Save as को सेलेक्ट करते ही हमारे स्क्रीन पर Save Drawing नाम का एक window ओपन होगा, इस चित्रानुसार –

Save Drawing में हमें नीचे दिए गए इन 5 ऑप्शन्स सेलेक्ट करना होगा।
- हमें File का location सेलेक्ट करना होगा जिस फोल्डर में हमें पैटर्न फाइल save करनी है।
- File Name वाले ऑप्शन में हमे अपनी पैटर्न File का नाम Type करना होगा (जैसे – Pattern A).
- Save as type वाले ऑप्शन में हमे पैटर्न फाइल का format एक्सटेंशन PAT – Pattern File (*.pat ) सेलेक्ट करना होगा।
- Selected Only ऑप्शन में सही का mark tick करना होगा।
- ऊपर बताई गई सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद Save ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
अब हमारी पैटर्न file Save हो गई है।
पहले से बने पैटर्न को अपने डिजाईन में कैसे इस्तेमाल करते हैं ? (How to use in Pree-Loaded pattern file in designing.?)
कोरलड्रॉ में पहले से बने पैटर्न्स का इस्तेमाल करने के लिए हमे सबसे पहले उस ऑब्जेक्ट या डिजाईन को सेलेक्ट करना पड़ता है जिसमे हमें पैटर्न इस्तेमाल करना होता है, इसके बाद हमे टूल बॉक्स के अंतर्गत आने वाले fill tools में से Pattern Fill नाम का tool सेलेक्ट करना पड़ता है। Pattern Fill tool पर क्लिक करते ही हमारी स्क्रीन पर Pattern Fill का Window Open होता है जहाँ पर पैटर्नस के तीन तरह के formats का संग्रह होता है, 1– 2 Color , 2- Full Color, 3-Bitmap इन तीनो Option में बहोत से पैटर्न संग्रहित होते हैं जिन्हें हम अपनी जरूरत के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है और फिर OK बटन पर क्लिक करके अपने सेलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट में Fill कर सकते हैं। जैसे की इस चित्र में दर्शाया गया है –
- Select Object
- Select Pattern Fill
- Select Pattern format
- Select Pattern and Click ok

नयी बनाई गई पैटर्न फाइल को अपने डिजाईन में कैसे इस्तेमाल करें? (How to use New created pattern file in designing.?)
हमे अपने बनाये गए पैटर्न को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उस ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होगा जिसमे हमे पैटर्न fill करना है, इसके बाद Tool Box के Fill Tool के अंतर्गत आने वाले टूल Pattern Fill Tool सेलेक्ट करना होगा, Pattern Fill Tool सेलेक्ट करने के बाद Pattern Fill window Open होगा, जैसे नीचे दिए गए चित्र में दिया हुआ है ,
अब हमे इस window में Browse वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा .

Browse आप्शन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर Import window open होगा जहाँ से हम अपने बनाये गए पैटर्न file को सर्च करके सेलेक्ट करेंगे और Import आप्शन पर क्लिक करेंगे.

Import पर क्लिक करते ही Import किया गया pattern सेलेक्ट किये गए ऑब्जेक्ट या डिजाईन में Fill हो जायेगा, 5…..