ड्रा में एक रंग से दुसरे रंग को सिर्फ एक क्लिक द्वारा कैसे बदले और अपने महत्वपूर्ण समय की बचत करें |
कलर रिप्लेसमेंट क्या है ? (What is Color Replacement ) और इसका इस्तेमाल क्यो करें ? (Why Use Color Replacement ?)
कोरलड्रॉ में Color Replacement एक बहोत ही अच्छा और उपयोगी Command है जिसका उपयोग करके हम अपने डिज़ाइन बनाने की स्पीड को बढ़ा सकते है, और अपने समय की बचत भी कर सकते हैं। इस कमांड के द्वारा हम अपने डिज़ाइन में प्रयोग किये गए किसी भी रंग के Color को दूसरे किसी Color से Replace कर सकते है , जैसे अगर हमें अपने डिज़ाइन 10-15 जगहों पर Red Color का इस्तेमाल किया है, तो इस Command के प्रयोग से हम सिर्फ एक Click द्वारा उसे किसी भी दूसरे Color जैसे (Green ) से Replace कर सकते हैं। अधिकतर ऐसा होता है की जब हमने अपने हमने अपने Design को पूरा कर लिया हो, फिर हमें ऐसा लगे की किसी Color की जगह दूसरा Color इस्तेमाल करना चाहिए , तो ऐसे स्थिति में अगर हमने अपने डिज़ाइन में ऑब्जेक्ट्स में उस Color को कई जगहों पर इस्तेमाल किया है और सभी ऑब्जेक्ट को Group किया है तो सबसे पहले उन्हें Un group करना पड़ेगा और एक-एक करके उन सभी ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करके दूसरा Color Apply करना होगा जिन्हे हम दूसरे Color से Replace करना चाहते हैं, प्रक्रिया को पूरा करने में हमे बहोत समय लग सकता है, तो इस तरह की प्रक्रिया से बचने के लिए, और अपने कीमती समय को बचने के लिए हम Color Replacement जैसे Command का प्रयोग कर सकते है।
कलर रिप्लेसमेंट का इस्तेमाल कैसे करें ? (How To Use Color Replacement )अब हम जानते है की इस कमांड का प्रयोग कैसे करते हैं – सबसे पहले हमे उस Object या Design को Select करना होगा जिसमे इस्तेमाल किये गए Color को दूसरे Color से Replace करना है। इसके बाद हमें Edit Menu में जाना होगा और वहाँ से Find and Replace Command के अंतर्गत आने वाले Sub Command Replace Object पर क्लिक करना होगा।

Replace Object पर क्लिक करने के बाद Replace Wizard नाम का विंडो Open होगा, जिसमें 5 तरह के Option होंगे जैसे –
- Replace a color
- Replace a color model or palette
- Replace outline pen properties
- Replace text properties
- Apply to current selected objects only
इनमें से हमे Replace a color वाले Option को select करके Next बटन पर Click करना होगा।

Next पर Click करते ही स्क्रीन पर एक नया Replace Wizard नाम का विंडो Open होगा। यहाँ पर 4 तरह के option होंगे –
- Find – यहाँ से हमें अपने Object या Design से उस Color को select करना होगा जिसकी जगह हम दूसरा Color Replace करना चाहते है।
- Replace with – यहाँ से हमें वह Color Select करना होगा जिसे हम पहले वाले Color से Replace करना चाहते हैं।
- Fills – इस Option पर यदि हम Tick का Mark लगाते है तो हम जो Color Replace करेंगे वह Object या Design के अंदर के भाग में ही होगा Outline में नहीं।
- Outlines – इस Option पर यदि हम Tick का Mark लगाते है तो हम जो Color Replace करेंगे वह Object या Design के Outline में ही होगा Fill वाले भाग में नहीं।
अब हमें Finish बटन पर Click करना होगा

Finish बटन पर Click करते ही स्क्रीन पर Find and Replace एक छोटा सा Window Open होगा जहाँ पर 4 तरह के बटन होंगे जिसमें से हमें Replace All पर Click करना होगा, यह प्रक्रिया पूरी करते ही पहले वाले Color का इस्तेमाल जहाँ -जहाँ किया गया होगा उसके जगह नया वाला Color आ जायेगा।
पूरी जानकारी Live देखने के लिए नीच दिए गए वीडियो पर क्लिक करें।