दोस्तों फोटोशॉप के इस भाग में हम यह जानेंगे की किसी इमेज के चेहरे को किसी दूसरे चेहरे से कैसे चेंज करे? ऐसा करने से पहले हमे कुछ जरूरी बातों का खयाल रखना होगा जैसे- दोनों इमेज के त्वचा (skin) का रंग एक दूसरे से मिलना चाहिए, नए वाले चेहरे की साइज पहले वाले के बराबर ही हो उससे बड़ी नहीं होनी चाहिए। इस टुटोरिअल में मुख्य रूप से सिलेक्शन टूल, इरेज़र टूल, क्लोन स्टाम्प टूल का प्रयोग किया गया है।
सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखिए और कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दें।