
Layers (The Heart of Photoshop) – Introduction ( परिचय ) –
इस Tutorial में हम जानेंगे layers के बारे में, layers Photoshop की संरचना का वह भाग है जिसके बिना Potoshop की कल्पना करना भी बेकार है, layers Photoshop में एक ह्रदय की तरह से कार्य करता है जिस तरह से किसी जीव का यदि ह्रदय कार्य करना बंद कर दे तो वह निर्जीव हो जाता है ठीक उसी प्रकार से यदि फोटोशोप से layers को निकाल दिया जाये तो इसमें हम कोई भी कार्य अच्छी तरह से नहीं कर सकते, ईसिलिये प्रत्येक Photoshop उपयोगकर्ता को इसकी जानकारी रखना बहोत ही जरूरी है –
सामान्य शब्दों में layers का मतलब होता है ‘परत’ अर्थात किसी एक वस्तु के ऊपर ठीक उसी प्रकार के दुसरे या फिर बहोत सारे वस्तुओं का संग्रह जिनके संग्रहित होने पर एक दुसरे प्रकार की वस्तु का परिपूर्ण निर्माण होता है, एक Computer को बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामानों जैसे कैबिनेट , एसएमपीएस, मदरर्बोर्ड , रैम , हार्डडिस्क, सी.पी.यू., सी.पी.यू. फैन, कीबोर्ड, माउस, डीवीडी राइटर, यू. एस.बी. पोर्ट , मॉनिटर आदि के व्यवस्थित संग्रह द्वारा एक पूर्ण कंप्यूटर सिस्टम का निर्माण होता है जिसमें हम जरूरत के अनुसार परिवर्तन भी हैं, ठीक इसी प्रकार की सुविधा हमें Photoshop में मौजूद Layers पैनल के द्वारा मिलती है, जिसका प्रयोग करके हम अपने डिजाईन या फोटो को अलग रूप प्रदान कर सकते हैं ।
Open layer Panel –
layers पैनल को open करने के लिए विंडो मेनू में जाकर layers कमांड पर क्लिक करें या shortcut key F7 प्रेस करें।

Layer Create New
नया लेयर बनाने के लिए Layer मेनू में जाकर New कमांड के अंतर्गत आने वाले सब कमांड Layer …. पर क्लिक करें या shortcut key Shift+Ctrl+N प्रेस करें या लेयर पैनल में निचे की ओर दाहिने तरफ Create New Layer आइकॉन पर क्लिक करें।

Layer Move
हम जब भी photoshop में कार्य कर रहे होते है तो बहोत बार हमे इमेज या ऑब्जेक्ट को किसी दूसरे इमेज या ऑब्जेक्ट के उपर या नीचे व्यवस्थित करने की जरूरत पड़ती है इस प्रकार layers को व्यवस्थित करने के लिए या फिर उसका क्रम बदलने की लिए हमे उस लेयर को सेलेक्ट करना होगा जिसका क्रम बदलना है और माउस का राईट बटन दबा कर ड्रैग करके जिस लेयर से उपर या निचे रखना है वह जाकर छोड़ देना होगा या फिर shortcut key Ctrl+[ या Ctrl+] इस्तेमाल कर सकते हैं.

हम जब भी photoshop में कार्य कर रहे होते है तो बहोत बार हमें 2 या 2 से अधिक इमेज या ऑब्जेक्ट पर एक ही इफ़ेक्ट डालने की जरूरत पड़ती है या 2 या 2 से अधिक इमेज या ऑब्जेक्ट को एक साथ जोड़े रखने की जरूरत पड़ती है, जैसे की हमे 2 ऑब्जेक्ट को एक ही साइज़ के हिसाब से छोटा या बड़ा करना हो तो इसके लिए हमें इमेज या ऑब्जेक्ट के layers को Ctrl बटन के साथ सेलेक्ट करके माउस का राईट बटन क्लिक करके Link layers पर क्लिक करना होगा ऐसा करते ही सिलेक्टेड layers आपस में लिंक हो जायेंगे अब हम उन पर कोई भी इफ़ेक्ट इस्तेमाल करेंगे तो दोनों पर होगा और अनलिंक करने के लिय राईट क्लिक करने के बाद Unlink पर क्लिक करना होगा.

Layer Group & Ungroup – हम जब भी photoshop में कार्य कर रहे होते है तो बहोत बार हमें 2 या 2 से अधिक इमेज या ऑब्जेक्ट को आपस में ग्रुप करके एक इमेज या ऑब्जेक्ट बनाना पड़ता है, जैसे हमने किसी फोटो में अलग से हेयर लगाये, हम चाहते हैं की ये दोनो एक साथ रहे तो फोटो और हेयर दोनों के लेयर को Ctrl+click द्वारा सेलेक्ट करके, Layer मेनू के अंतर्गत आने वाले कमांड Group Layers को सेलेक्ट करना होगा या फिर Shorcut key Ctrl+G प्रेस करना होगा, ठीक इसी प्रकार Ungroup करने के लिए Layer मेनू के अंतर्गत आने वाले कमांड Ungroup Layers को सेलेक्ट करना होगा या फिर Shorcut key Shift+Ctrl+G प्रेस करना होगा.

Layers Opacity
लेयर ओपेसिटी, यह विकल्प लेयर पैनल में उपर की तरफ दाहिनी ओर होता है, यहाँ से हम किसी इमेज या ऑब्जेक्ट के सेलेक्ट किये गए लेयर द्वारा उसकी ओपसिटी ( ट्रांसपेरेंसी ) को कम या अधिक किया जा सकता है इसका काउंट 0-100 तक होता है .

Layers Blinding Option, (layer Style)
लेयर ब्लिन्डिंग आप्शन बहोत ही महत्वपूर्ण आप्शन होता है, इसका इस्तेमाल इमेज और टेक्स्ट दोनों ही प्रकार के ऑब्जेक्ट के लिए किया जाता है, इसे open करने के लिए हमे सबसे पहले उस इमेज या ऑब्जेक्ट के लेयर को सेलेक्ट करना होगा जिसमे हमे ब्लिन्डिंग आप्शन के इफेक्ट्स इस्तेमाल करना उसके बाद माउस के राईट बटन क्लिक करके Blending options पर क्लिक करना होगा, इसके बाद Layer Style नाम का एक पैनल open होगा जहाँ से हम सिलेक्टेड लेयर पर निम्न इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके अपने डिजाईन को और भी प्रभावी बना सकते हैं . Styles, Bevel & Emboss, Stroke, Inner Shadow,Inner Glow, Satin, Colour Overlay, Gradient Overlay, Outer Glow, Drop Shadow.

Layers Lock, Unlock,
हम जब भी photoshop में कार्य कर रहे होते है तो बहोत बार ऐसा होता है की हम किसी और इमेज को सेलेक्ट कर रहे होते है और गलती से कोई दूसरा इमेज सेलेक्ट होकर अपनी जगह से दूसरी जगह मूव हो जाता है जिसकी वजह से हमे उस प्रक्रिया को पुनः करना पड़ता है और हमारा समय भी बेकार जाता है, इस तरह की समस्या से बचने के लिए हम उन सभी इमेजेस को लॉक कर सकते है जिससे वो अपनी निर्धारित जगह से मूव नहीं हो सके, इसके लिए हमें उन इमेजेस के लेयर को सेलेक्ट करके Layer पैनल में बने Lock के आइकॉन पर क्लिक करना होगा ऐसा करने पैर इमेजस लॉक हो जायेंगे और अपनी जगह से मूव नहीं होंगे, अनलॉक करने के लिए उन layers को सेलेक्ट करना होगा जिन्हें लॉक किया गया है उसके बाद लॉक वाले आइकॉन पर क्लिक करके उन्हें अनलॉक किया जा सकता है .

Align and Distribute
अलाइन and डिस्ट्रीब्यूट , मेनू बार के निचे यह एक छोटा सा पैनल होता है जिसका इस्तेमाल दो या दो से अधिक या ऑब्जेक्ट्स या इमेजेज को अलाइन और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिया किया जाता है, इसका इस्तेमाल करने के लिया सबसे पहले हमे उन ऑब्जेक्ट्स या इमेजेज के layers को Ctrl+Click द्वारा सेलेक्ट करना होगा उसके अलाइन और डिस्ट्रीब्यूट पैनल से अपनी जरूरत के अनुसार आप्शन सेलेक्ट करना होगा. पैनल में निम्न आप्शन मौजूद होते है जिनका इस्तेमाल करके हम अपने इमेज या ऑब्जेक्ट्स को अच्छी तरह से सेट कर सकते हैं .
Align top edges , Align vertical centers, Align bottom edge, Align left edges , Align horizontal Center, Align right edges, Distribute top edges, Distribute vertical centers, Distribute bottom edges, Distribute left edges, Distribute horizontal centers , Distribute right edges

Managing layers-
Rename: – हम किसी भी लेयर को अपनी जरूरत का अनुसार कोई नाम भी दे सकते हैं जैसे यदि किसी फूल का है तो उसके लेयर को Phool या Flower नाम दे सकते हैं इसके लिए लेयर को सेलेक्ट करके लेयर मेनू के Rename layers कमांड को सेलेक्ट करना होगा या Layer text वाले भाग पर डबल क्लिक करना होगा, इसके बाद सेलेक्ट लेयर में उसका नाम बदलने का आप्शन आ जायेगा जहा से लेयर को Rename किया जा सकता है .
Rename a layer or group Assign a color to a layer or group Rasterize layers Delete a layer or group Export layers Merging layers
Rename a layer or group.