
कई CDR फाइलों को में सिर्फ एक क्लिक में JPG में कन्वर्ट करें | CDR file ko jpg kaise banaye | Corel drawTutorial
आज के इस भाग में हम सीखेंगे कोरलड्रॉ में सिर्फ एक क्लिक के द्वारा एक या बहुत सारी CDR फाइलों को JPG फॉर्मेट में कैसे कन्वर्ट किया जा सकता है ? सकते हैं ? हमे अपने CDR फाइल को JPG में बदलने की कई बार जरूरत पड़ती है , जैसे- यदि हमे कोई डिज़ाइन अपने किसी ग्राहक के पास अप्रूवल के लिए भेजना हो , डिज़ाइन को फोटोशॉप या अन्य किसी सॉफ्टवेयर में प्रयोग करना हो या फिर उसे हमे अपनी वेबसाइट के में प्रयोग करना हो तो इस तरह की जरूरते पड़ने पर हम अपनी फाइल को CDR फॉर्मेट से JPG फॉर्मेट में कन्वर्ट करके इस्तेमाल करते है ।
CDR फाइल को JPG फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के 2 तरीके है, पहले तरीके में हम केवल एक डिज़ाइन या सिर्फ एक पेज पर बने डिज़ाइन को Export कमांड का प्रयोग करके कर सकते हैं, लेकिन यदि हमारे फाइल में कई पेज हैं या फिर कई Cdr फाइले है तो उन सभी पेजों पर बने डिज़ाइन या उन सभी Cdr फाइलों को सिर्फ एक क्लिक द्वारा हम JPG फॉर्मेट में बदल सकते हैं जिससे हमारा बहुत सा समय बचेगा और हम उस समय का प्रयोग दूसरी जगह कर सकेंगे।
अब जानते है इस प्रोसेस की पूरी प्रक्रिया-
सबसे पहले एक नया पेज खोलना होगा उसे सेव करने की कोई जरूरत नहीं है ।
उसके बाद हमे सेलेक्ट करना होगा Tools Menu > Macros >Macro Manager मैक्रो मैनेजर पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर मैक्रो मैनेजर का विंडो Open होगा जहाँ से हमे सेलेक्ट करना होगा FileConverter > Converter > Start स्टार्ट पर डबल क्लिक करना होगा, डबल क्लिक करते ही स्क्रीन पर File Converter विंडो Open होगा जहाँ पर बहुत से विकल्प मौजूद रहेंगे जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी CDR file को अपनी जरूरत के हिसाब से JPG फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं।
विंडो में कुछ इस तरह के विकल्प होंगे –

- Source: यहाँ से हम उस फोल्डर का चुनाव कर सकते है जिस फोल्डर में वो file है जिसे हमे JPG में convert करना है।
- Destination: यहाँ से हम उस फोल्डर का चुनाव कर सकते है जिस फोल्डर में converted JPG file स्टोर होगी ( Conversation प्रक्रिया के बाद फ़ाइल अपने आप पहुँच उस फोल्डर में पहुँच जायेगी।)
- Convert to: यहाँ से file का वह format सेलेक्ट करेंगे जिस format में convert करना है जैसे-JPG .
- Save each page as a seprate file: इस विकल्प का प्रयोग हम उन फाइलों के लिए कर सकते हैं जिनमें एक से अधिक पेज हों। यहाँ एक छोटा बॉक्स होता जिसमे यदि हम Mark करते हैं तो हमारे file में जितने भी पेज होंगे उनकी अलग-अलग कॉपी jpg format में सेव होगी।
- Replace file (for CD-R & des files only): इस विकल्प का प्रयोग converted JPG file को cdr file से Replace कर सकते है। यहाँ पर एक छोटा छोटा सा बॉक्स होता है यदि इस बॉक्स पर हम Mark कर देते है और Destination वाले ऑप्शन में भी हम Source वाला folder सेलेक्ट करते है तो cdr फ़ाइल की JPG फ़ाइल आ जाएगी और cdr फ़ाइल delete हो जाएगी।
- Page Properties: यहाँ से हम पेज का size और background का रंग सेट कर सकते हैं।
- Bitmap Options: यहाँ से हम converted फ़ाइल का Resolution, width, height और color Mode (RGB, CMYK, Grey Scale) सेट कर सकते हैं।
इसके बाद convert बटन पर क्लिक करे , क्लिक करने बाद cdr से jpg में conversion की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।पूरी जानकारी लाइव प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखिये और जानकारी अच्छी लगे तो हमारे वेबसाइट को subscribe जरूर करें, जिससे हर नए पोस्ट की जानकारी आपको तुरंत प्राप्त होती रहे।