• Skip to main content

Shiva Idea

Shiva Idea

बेस्ट वेक्टर ग्राफ़िक बैकग्राउंड बनाना सीखें | Easy Vector Graphics Background Kaise Banaye | Coreldraw Tutorial

September 25, 2019 by staff

बेस्ट वेक्टर ग्राफ़िक बैकग्राउंड बनाना सीखें | Easy Vector Graphics Background Kaise Banaye | Coreldraw Tutorial

इस Tutorial में हम जानेंगे की वेक्टर ग्राफ़िक Background कैसे बनाया जाता है ? आज के इस समय में किसी भी प्रकार की जानकारी प्रस्तुत करने का सबसे बड़ा और प्रभावी माध्यम Digital Media है , जैसे इन्टरनेट , टी.वी. मोबाइल आदि , इनके माध्यम से किसी भी विषय को एक समय में किसी एक जगह , राज्य , या देश में ही नहीं बल्कि पूरे World में प्रस्तुत किया  जा सकता है , इस तरह का प्रेजेंटेशन बनाने के लिए हमे डिजिटल कंटेंट की जरूरत पड़ती है, और किसी भी तरह के डिजिटल कंटेंट को बनाने के लिए कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कोरेलड्रा जैसे software की जरूरत पड़ती है, और इनके द्वारा बनाये गए डिजाईन को वेक्टर ग्राफ़िक डिजाईन के नाम से जाना जाता है .

अब जानते है की किस तरह से कोरेलड्रा का इस्तेमाल करके हम वेक्टर ग्राफिकल बैकग्राउंड बना सकते है ?

1 – अपनी जरूरत के अनुसार एक रेक्टेंगल बनाएं.

2 – Polygon टूल सेलेक्ट करें और एक polygon बनाये उसमे अपनी जरूरत के अनुसार सम संख्या जैसे 10 , 20, 26 या में नोड रखें .

3 – शेप टूल द्वारा सभी नोड को सेलेक्ट करके polygon के सेंटर में ले जाकर छोड़ दे जिससे सभी नोड लाइन्स के रूप  में परिवर्तित हो जायंगे

4 – Smart fill टूल सेलेक्ट करें और अपनी जरूरत के अनुसार color सेलेक्ट करें .

5 – इसके बाद Smart fill टूल द्वारा सेलेक्ट किये गए कलर को polygon द्वारा बनाये गए  लाइनों के मध्य में एक – एक हिस्से को छोड़कर क्लिक करें और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद polygon को delete कर दें .

6 – पहले बनाये गए रेक्टेंगल में अपनी जरूरत के अनुसार color fill कर लें .

7 – रेक्टेंगल को सेलेक्ट करके fountain fill ओपन करे . .

8 – fountain fill पैनल में Radial आप्शन को चुन कर सेंटर वाले भाग में White color सेलेक्ट करके fill कर ले.

9 – Toolbox से Transparency टूल सेलेक्ट करके Linear option सेलेक्ट करें.

10 – Smart fill द्वारा बनाये गए सभी ऑब्जेक्ट के अंदर वाले हिस्सों में Transparency टूल का इस्तेमाल करे .

पूरी जानकारी लाइव प्राप्त के लिए निचे दिए गए विडियो को पूरा देखिये और यदि जानकारी उपयोगी लगे तो हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और पाए सभी नई जानकारी सबसे पहले . 

Related posts:

  1. कोरल ड्रा में टूल्स का प्रयोग कैसे करें | Corel draw tools tutorials | Coreldraw Tutoriall Toll box ka prayog kaise kare
  2. कोरलड्रॉ में वर्कस्पेस का परिचय | Coreldraw Workspace ka parichay | Coreldraw Tutorial
  3. कोरल ड्रा में पेज सेटअप कैसे करें | Page Setup in Coreldraw | Coreldraw Tutorial | Corel In Hindi
  4. Happy Birthday Wishes for Kids | बच्चों के जन्मदिन पर शायरियाँ
  5. Dost ki shadi par shayari | Happy Wedding new Shayari | शादी की बधाई शायरी | shadi mubarak shayari
  6. Top 25 चुनावी शायरी | Top 25 Chunavi Shayari Hindi Me | Gram Pradhan Chunav Shayari | Political shayari
  7. बेटी – बहन के लिए शादी पर विदाई शायरी | Shadi par vidai shayari | Daughter Sister marriage status shyari
  8. सुहाग की सलामती के लिए बेहतरीन शायरियाँ | Pati par shayari | करवा चौथ स्टेटस | Patni ki Shayari by Khushi ka Sagar

Filed Under: General

Copyright © 2023