

इस Tutorial में हम जानेंगे की वेक्टर ग्राफ़िक Background कैसे बनाया जाता है ? आज के इस समय में किसी भी प्रकार की जानकारी प्रस्तुत करने का सबसे बड़ा और प्रभावी माध्यम Digital Media है , जैसे इन्टरनेट , टी.वी. मोबाइल आदि , इनके माध्यम से किसी भी विषय को एक समय में किसी एक जगह , राज्य , या देश में ही नहीं बल्कि पूरे World में प्रस्तुत किया जा सकता है , इस तरह का प्रेजेंटेशन बनाने के लिए हमे डिजिटल कंटेंट की जरूरत पड़ती है, और किसी भी तरह के डिजिटल कंटेंट को बनाने के लिए कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कोरेलड्रा जैसे software की जरूरत पड़ती है, और इनके द्वारा बनाये गए डिजाईन को वेक्टर ग्राफ़िक डिजाईन के नाम से जाना जाता है .
अब जानते है की किस तरह से कोरेलड्रा का इस्तेमाल करके हम वेक्टर ग्राफिकल बैकग्राउंड बना सकते है ?
1 – अपनी जरूरत के अनुसार एक रेक्टेंगल बनाएं.
2 – Polygon टूल सेलेक्ट करें और एक polygon बनाये उसमे अपनी जरूरत के अनुसार सम संख्या जैसे 10 , 20, 26 या में नोड रखें .
3 – शेप टूल द्वारा सभी नोड को सेलेक्ट करके polygon के सेंटर में ले जाकर छोड़ दे जिससे सभी नोड लाइन्स के रूप में परिवर्तित हो जायंगे

4 – Smart fill टूल सेलेक्ट करें और अपनी जरूरत के अनुसार color सेलेक्ट करें .
5 – इसके बाद Smart fill टूल द्वारा सेलेक्ट किये गए कलर को polygon द्वारा बनाये गए लाइनों के मध्य में एक – एक हिस्से को छोड़कर क्लिक करें और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद polygon को delete कर दें .

6 – पहले बनाये गए रेक्टेंगल में अपनी जरूरत के अनुसार color fill कर लें .
7 – रेक्टेंगल को सेलेक्ट करके fountain fill ओपन करे . .
8 – fountain fill पैनल में Radial आप्शन को चुन कर सेंटर वाले भाग में White color सेलेक्ट करके fill कर ले.

9 – Toolbox से Transparency टूल सेलेक्ट करके Linear option सेलेक्ट करें.
10 – Smart fill द्वारा बनाये गए सभी ऑब्जेक्ट के अंदर वाले हिस्सों में Transparency टूल का इस्तेमाल करे .

पूरी जानकारी लाइव प्राप्त के लिए निचे दिए गए विडियो को पूरा देखिये और यदि जानकारी उपयोगी लगे तो हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और पाए सभी नई जानकारी सबसे पहले .