
दोस्तों कोरलड्रॉ के इस भाग में हम जानेंगे की कोरेल ड्रा में किसी भी फॉर्मेट के फाइल को जैसे – JPG, PNG, PDF, PSD और भी बहुत से फॉर्मेट जो के कोरलड्रॉ सपोर्टेड हैं उन्हें कोरलड्रा में कैसे लाये ( Import करें ) और प्रयोग करें और इसके लिए कौन-कौन से कमांड्स का प्रयोग किया जाता है । यह ट्यूटोरियल जहाँ नए सीखने वाले दोस्तों के लिए बहुत मददगार साबित होगा वही इससे रेगुलर यूजर भी सीख सकते है ।
अब जानते हैं पूरी प्रक्रिया किस तरह से हम किसी भी फाइल को कोरल ड्रा में इम्पोर्ट करेंगे।
1 . वह फाइल खोल ले जिसमे दूसरे फाइल को लाना चाहते हैं, फिर File मेनू पर क्लिक करें और वहां से import कमांड पर क्लिक करें या import कमांड का शॉर्टकट (Ctrl +i ) प्रेस करें
2 . Import विंडो ओपन हो जायेगा, वहां से उस फोल्डर या फाइल को सेलेक्ट जिसे इम्पोर्ट करना है और सेलेक्ट करके विंडो के नीचे के तरफ दाहिनी ओर Import बटन पर क्लिक करें।
3 . ऐसा करते ही माउस पॉइंटर एक अलग तरह के पॉइंटर के रूप में परिवर्तित हो जायेगा, अब उसे अपने पेज पर जिस जगह चाहे वहां पर ड्रैग करें या क्लिक करें, ऐसे करते ही सेलेक्ट की गयी फाइल पेज में इम्पोर्ट हो जायेगी।

सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखिए और कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दें।