मंच संचालन कैसे करे ?
ये सवाल मन में आता है, क्योकि आपने पहले कभी मंच संचालन नहीं किया है, और अगर आप करना चाहते है तो, आपकी मदद करने के लिए हम है, आज आपको वो सारी जानकारी हम देंगे जिससे आपको आगे चलकर कभी तकलीफ नहीं होगी.
मंच पे जाने से पहले क्या करे ?
आप जब भी कभी मंच पे जाने वाले हो तो, पहले आप ये सुनिश्चित करले की आप वहां पर क्या बोलने वाले है, मंच संचालन का मतलब ये कत्तई नहीं होता की आपको वहां पर कोई भाषण देना है, या कोई लम्बी चौड़ी बाते करनी है, भाषण देना और मंच का संचालन करना दोनों अलग चीजे होती है, तो आप सबसे पहले तो ये
जान ले की आप भाषण देने जा रहे हो, या मंच का संचालन करने के लिए आमंत्रित किए गए हो.
अगर आप संचालन के लिए बुलाए गए हो तो आप को ये जानकारी जरुर होनी चाहिए की, जो भी ये प्रोग्राम हो रहा है, वो किस लिए हो रहा है, कौन कर रहा है, कौन यहाँ पर आने वाला है, और आपको उन्हें किस तरह मंच पे बुलाना है, पहले कौन आने वाला है, बाद में कौन आएगा, ये सब जानकारी आपको जूटा लेनी है. उसके बाद आप मंच पे जा सकते है, और मंच को संचालित कर सकते है.
मंच संचालन करते वक्त क्या बोले ?
सबसे पहले तो जाकर सुरुआत एक दमदार शायरी से करे, लोगो का अभिवादन करे, और उनके बिच माहौल ऐसा कर दे की लोग आपको सुनने के लिए बेचैन हो जाए, कोई जोक्स या कहानी से सुरु करे, और लोगो के बिच अपनी पहचान बना ले, एक दो शायरी बोलने के बाद, अपना परिचय दे, खुद का परिचय देना बहुत ही आवश्यक है, लोगो को पता चलना चाहिए की वो जिसे सुन रहे है, वो कौन है, और अगर दूसरी बार किसी दुसरे मंच पे वो आपको देखे तो, उन्हें पता चल जाए.
मंच संचालन समाप्त कैसे करे ?
जब आपको कहा जाए की अब प्रोग्राम ख़त्म हो रहा है, तब आप किस तरह से प्रोग्राम समापन करेंगे, आइये जानते है इस बारे में, ऐसा न हो की आप सीधे सीधे जा कर कहदे की अब प्रोग्राम समाप्त हो गया है, अगर आप ऐसा करेंगे तो सब लोग उठ कर जाने लगेंगे, इसलिए आप ये बात इस अंदाज में कहे की लोगो में अफरा तफरी न मचे, और वो शांति के साथ धीरे धीरे जाए, तो कैसे करेंगे ये सब आइये जानते है.
दोस्तों आज का ये भव्य प्रोग्राम आपको कैसा लगा, उम्मीद करते है की बहुत मजा आया होगा आपको, और ऐसे ही और भी कार्यक्रम हम करते रहेंगे, जिसमे आपको शामिल होना है, आज ये कार्यक्रम समापन की और जा रहा है, लेकिन आप सबने जो हमारा साथ दिया, वो हमें हमेशा याद रहेगा, और आप भी हमारी बाते जरुर याद रखेंगे, दोस्तों अब आज का कार्यक्रम समापन हम करने जा रहे है, तो अब आपके सामने आखरी प्रस्तुति देने जा रहे है, जानेमाने कलाकार (यहाँ उनका नाम ले सकते है), उसके बाद हम विदा लेंगे, तो ये लीजिए प्रस्तुत है इस कार्यक्रम की आखरी पेशकश.
इतना बोलने के बाद आप वो कार्यक्रम पेश करे, जब तक वो प्रस्तुति चलेगी, तब तक जिसको जाना है, वो चला जाएगा, और जिसको देखना है वो देखेगा, और आपका कार्यक्रम भी शांति पूर्वक समाप्त हो जाएगा.